Bihar- ज़दयू कार्यलय के जनता दरबार मे खाध एव उपभोक्ता मंत्री लेसी सिंह
सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार के बाद उनकी पार्टी के मंत्री भी अब कार्यालय में जनता दरबार लगाकर आमलोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या को सुन रहे है।
जदयू कार्यलय के जनता दरबार मे खाध एव उपभोक्ता मंत्री लेसी सिंह ने आमलोगों के आवेदन लेकर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया। वही समव्दाताओ से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह अच्छी पहल है जनता से जुड़कर उनकी समस्या को सुना जा रहा है
बाइट–लेशी सिंह मंत्री
संपादक गोपाल सी अग्रवाल की रिपोर्ट !