बिहार: अपराधियों ने व्यवसायी से लूटे 11 लाख, विरोध करने पर मारी गोली
बिहार में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि अब वो दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम को अंजाम दे रहे हैं। विरोध करने पर गोली मारने में भी देर नहीं करते। ताजा मामला अरवल जिले का है, जहां बुधवार की सुबह अपराधियों ने एक व्यवसायी से 11 लाख रूपये लूट लिये। विरोध करने पर साथ जा रहे मुंशी को गोली मार दी। मुंशी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार, अरवल-बेलखरा स्टेट हाईवे स्थिति कसोपुर गांव के समीप बुधवार के अहले सुबह सड़क लूटेरों ने व्यवसायी वीरेंद्र साल को मारपीट कर 11 लाख रूपए लूट लिये। इतना ही नहीं, पिकअप वैन पर साथ जा रहें मुंशी सत्येन्द्र कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी का इलाज अरवल सदर अस्पताल में कराया जा रहा हैं। गोली मुंशी के पैर में लगी है।
बताया जाता है कि वीरेन्द्र जेनरल स्टोर का थोक ब्रिकेता है। वह बुधवार की सुबह अपने पिकअप वैन से समान की खरीदारी करनें गया जा रहे थे। पिकअप वैन मंजय कुमार चला रहा था। इस बीच हाइवे पर अपराधियों ने जबरदस्ती गाड़ी रूकवा कर लूट-पाट की।