बिहार : NDA में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तैयार, आज होगा ऐलान
दिल्ली :बिहार में सीटों के लेकर एनडीए में मचे घमासान पर आज विराम लग सकता है ,बिहार में एनडीए में सीट बंटवारे पर बात तय़ हो चुकी है। आज इसका औपचारिक ऐलान भी हो जाएगा।
बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 18, जेडीयू 17 और एलजेपी ने पांच सीटों पर दावेदारी पेश की है। हालांकि सीटों के बंटवारे का ऐलान शनिवार को ही होना था, लेकिन रामविलास पासवान के दिल्ली में न होने के कारण इस ऐलान को टालना पड़ा।
शुक्रवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली, रामविलास पासवान और चिराग पासवान के बीच बैठक हुई। बैठक में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हुई। ये मुलाकात संसद भवन में हुई। माना जा रहा है कि जेटली ने एनडीए के गतिरोध को दूर करने के साथ ही बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी के बीच बात बन गई है।
दिल्ली में हैं नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दो दिनों से दिल्ली में ही हैं। आज सीट बंटवारे के ऐलान के बाद वे पटना निकल जाएंगे।
पासवान-जेटली की मुलाकात
मीटिंग के बाद चिराग पासवान ने कहा कि बातचीत जारी है, जल्द ही सीट शेयरिंग तय कर ली जाएगी। रामविलास पासवान के भाई पशुपती पारस ने कहा कि बातचीत बहुत ही सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई है। सीट शेयरिंग को लेकर जल्दी ही घोषणा की जाएगी और आपसी नाराजगी भी दूर हो जाएगी।
बता दें कि गुरुवार को रामविलास पासवान, चिराग पासवान ने अमित शाह से मुलाकात की थी। लेकिन ये मुलाकात बेनतीजा रही। उसके बाद शुक्रवार को अरुण जेटली और रामविलास पासवान, चिराग पासवान के बीच बैठक हुई। पहले बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव चिराग और रामविलास पासवान से मिलने गए। बाद में तीनों नेता अमित शाह के आवास पर गए। उनके साथ वहां वित्तमंत्री अरुण जेटली भी थे। मुलाकात करीब डेढ़ घंटे तक चली। इसकी जानकारी के बाद नेताओं ने मीडिया से बातचीत नहीं की।