बिहार उपचुनाव: भभुआ के 27 बूथों पर वोटिंग जारी, पोलिंग एजेंट गिरफ्तार
बिहार के भभुआ विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को पुनर्मतदान हो रहा है. ये वोटिंग विधानसभा के 27 बूथों पर हो रही है. पुनर्मतदान के दिन भी मतदाताओं का जोश देखते ही बन रहा है.भभुआ में 11 मार्च को हुई वोटिंग में मिली शिकायतों के बाद आयोग ने 27 बूथों पर पुनर्मतदान कराने का निर्णय लिया था. मंगलवार को जारी वोटिंग के दौरान बूथ संख्या 51 पर एक निर्दलीय प्रत्याशी विकास सिंह के पोलिंग एजेंट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
उसपर बूथ पर प्रचार सामग्री लाने का आरोप है. सभी 27 बूथों पर सुबह सात बजे ही वोटिंग शुरू हो गई है. नौ बजे तक कहीं से किसी ईवीएम के खराब होने की कोई सूचना नहीं मिली है. आज होने वाली वोटिंग के बाद 14 मार्च को वोटों की गिनती होगी.बिहार में भभुआ और जहानाबाद की विधानसभा के अलावा अररिया लोकसभा उपचुनाव के लिये 11 मार्च को वोट डाले गये थे. भभुआ में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच मुख्य मुकाबला है।