बिहार में रेल लाईन को लेकर परिचर्चा का आयोजन की व मांग को लेकर जुलूस निकाला
समस्तीपुर:- जिले के ताजपुर में पूर्व प्रस्तावित एवं सर्वेक्षित कर्पूरीग्राम- ताजपुर- महुआ- हाजीपुर रेल लाईन को आंदोलनात्मक मुद्दा बनाकर हजारों पोस्टकार्ड, स्मार-पत्र रेलमंत्री, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, राज्यपाल,डी आर एम, जी एम, स्थानीय, एम पी, एम एल ए, सभी दलों के जिला कार्यालय में सहयोग हेतु भेजकर आइसा, इनौस, खेग्रामस, किसान महासभा, ऐपवा समेत अन्य दलों, पार्टियों एवं संगठनों को भेजकर अनवरत आंदोलन चलाने से एक बार फिर उक्त रेल लाईन की आस तब जगी जब रेल मंत्रालय ने उक्त रेल लाईन की सर्वे की शुरूआत कराई है। वहीँ ये बातें मोतीपुर वार्ड न०-10 स्थित एक निजी कोचिंग सेंटर में आयोजित परिचर्चा में बतौर मुख्य वक्ता माले प्रखंड सचिव सह इनौस जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया।
इसकी अध्यक्षता तीन सदस्यीय अध्यक्षमंडली के सदस्य क्रमशः ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता एवं शिवबालक केशरी ने की। परिचर्चा को बासुदेव राय, रामबाबू सिंह, मंजित कुमार, राजदेव प्रसाद सिंह, चंद्रशेखर साह, हितनारायण सिंह, सुरेश सिंह, बखेरी सिंह, नागेंद्र शर्मा समेत अन्य लोगों ने परिचर्चा को संबोधित किया। मौके पर माले नेताओं ने सभी दलों, संगठनों से इस लड़ाई को तेज करने का अह्वान किया।उन्होंने कहा कि 2019 की बजट में ये योजना को शामिल कराने के लिए भाकपा माले अन्य संगठनों को साथ लेकर रेलमंत्री को पोस्टकार्ड भेजने, स्मार-पत्र देने, जन जागरण अभियान चलाने के साथ ही संबंधित अधिकारी के समक्ष धरना- प्रदर्शन तक करने की घोषणा की। परिचर्चा समाप्ति के उपरांत उक्त मुद्दे पर एक मांग जुलूस भी निकाला गया जो परिचर्चा स्थल से नारे लगाते हुए गाँधी चौक पहुँचकर सभा के उपरांत समाप्त हो गई। सुरेंद्र प्रसाद सिंह प्रखंड सचिव भाकपा माले ताजपुर।