बिहार – दोपहिए वाहनों की चैकिंग से मचा हड़कंप
बिहार के शेखपुरा शहर में बरबीघा थाना एवं मिशन ओपी पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों पर दोपहिये वाहनों की कागजात की जांच पड़ताल किए जाने से गुरुवार को बाइक चालकों में हड़कंप मचा गया । बरबीघा थाना पुलिस ने जहां थाना चौंक के पास वाले रास्ते पर सैकड़ों बाइक सहित अन्य दोपहिए वाहनों के कागजात की जांच की ।
शेखपुरा सीमा पर मिशन ओपी पुलिस द्वारा बाइक चालकों की सघन जांच की गई। इसमें बिना हेमलेट वालों पर जहां 100 रुपये का जुर्माना किया गया। वहीं अन्य तरह की जांच में इससे ज्यादा रकम भी वसूल किए गए । जिसमें 31 लोगों से जुर्माना के रूप में 4500 रुपये की वसूली की गई । इसी तरह से नालन्दा एवं शेखपुरा सीमा पर मिशन ओपी पुलिस द्वारा बाइक चालकों की सघन जांच की गई। जिसमें दोपहिए वाहनों के कागजातों, ड्राईविग लाईसेंस के अलावा हेमलेट की भी जांच की गई। इसमें करीब 2100 रुपये का जुर्माना 20 लोगों से वसूल किया गया । इस आशय की जानकारी बरबीघा के थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह एवं मिशन ओपी प्रभारी राजकिशोर प्रसाद ने दी ।
( सोनू मिश्रा )