औरैया में बड़ा सड़क हादसा..
औरैया में बड़ा सड़क हादसा..
फरीदाबाद से 81 मजदूरों को लेकर आ रहे खड़े ट्राला में डीसीएम ने मारी टक्कर। 18 की मौत 25 से अधिक घायल। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। डीएम और एसपी औरैया समेत कई थानों की फ़ोर्स,प्रशानिक अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर मौजूद।
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह पुलिस और स्वास्थ्य कर्मी राहत और बचाव कार्य मे जुटी। गंभीर घायलों को किया जा सकता है कानपुर के हैलट होस्पिटल रेफर। कोतवाली औरैया के चिहुली इलाके में हाइवे पर हुआ दर्दनाक हादसा। फरीदाबाद से गोरखपुर जा रहे थे मजदूर। एडीजी कानपुर जोन जे एन सिंह और आईजी मोहित अग्रवाल कमिश्नर कानपुर मंडल औरैया हुए रवाना। औऱया हादसे पर CM योगी की बड़ी कार्यवाही
2 थानाध्यक्ष को निलंबित करने के निर्देश
मथुरा के Sp और SSP से मांगा स्पष्टीकरण
आगरा के ADG जोन और IG से भी मांगा जवाब
मृतक के परिजनों को 2-2 लाख की मदद का एलान
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ