बड़ी खबर : ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
बरेली (अशोक गुप्ता )- थाना सुभाष नगर के क्षेत्र वीर भट्टी साउथ कॉलोनी निवासी सुभाष 28 वर्षीय पुत्र स्वर्गीय राजकुमार मंदबुद्धि था
कल शिवरात्रि पर इसने भांग पी ली थी भांग के नशे में रेलवे लाइन पर चला गया जिससे बरेली जंक्शन की एन ई आर की लाइन पर ट्रेन की चपेट में आ गया , घटनास्थल पर ही मौत हो गई , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा । युवक प्राइवेट नौकरी करता था ।