बड़ी खबर : युवक पर लगाया मोबाइल चोरी का आरोप
बरेली (अशोक गुप्ता )- फाजिल पुत्र आफताब हुसैन निवासी फरीदापुर चौधरी थाना इज्जत नगर का है उसकी दोस्ती शराफत पुत्र रियासत का निवासी फरीदापुर चौधरी से काफी लंबे समय से है
फाजिल के दोस्त शराफत खान का ₹7000 इमरान पुत्र बुंदन ठेकेदार निवासी रहपुरा चौधरी थाना इज्जत नगर पर आ रहा था इमरान ने शराफत से कहा कि मैं फोन ऐप पर पैसे डाल देता हूं शराफत के पास पे फोन की सुविधा नहीं थी तब शराफत ने फाजिल् के मोबाइल व्हाट्सएप नंबर दे दिया 22 फरवरी 2022 को इमरान ने अपने मोबाइल नंबर की आईडी से ना करके तस्लीम की आईडी से 23 फरवरी 2022 को ₹1 का ट्रांजैक्शन जो कि उसकी आईडी पर किया या फेल हो गया उसके बाद 23 मार्च 2022 को फाजिल के आईडी पर ₹1 खाते में वापस चला गया इमरान ने 23 फरवरी 2022 को दिया पंजाब नेशनल बैंक खाते से कर दिया इमरान की आईडी पर कंपनियों के खाते में ट्रांसफर अमेज़ॉन अप और संजय गंगवार आदि के नंबर दिया फाजिल् मोबाइल चोरी हो गया असली मोबाइल चोरी हो गया यह मालूम होता है कि किसी और ने उनके मोबाइल नंबर सेंड किया है और तस्लीम ने और सच्चाई को सामने लाने की मांग की है