बड़ी खबर : घरेलू क्लेश में युवक ने खाया ज़हर
बरेली पत्नी मायके चले जाने के बाद फोन के द्वारा पत्नी से हुआ क्लेश पति ने खाया जहरीला पदार्थ पापुलर पराग फेक्ट्री के कर्मचारियों ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती
बरेली थाना सीबीगंज के परसा खेड़ा क्षेत्र की पॉपुलर पराग फैक्ट्री का कर्मचारी उदय वीर पुत्र राम सहाय एटा मैनपुरी का रहने वाला है वर्तमान में परसाखेड़ा पॉपुलर पराग फैक्ट्री में रह रहे है आज सुबह पत्नी से फोन पर कुछ बात हो गई इस को लेकर पत्नी से क्लेश हो गया । उदयवीर ने चूहे मार दवा खा ली फैक्ट्री के साथियों ने उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया ।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !