बड़ी खबर : तस्कर की बिल्ड़िंग पर चला योगी का बुल्डोज़र

बरेली ( अमरजीत सिंह,अशोक गुप्ता )- बरेली स्मेक तस्कर फैज़ान उर्फ राजा बाबू पुत्र उस्मान स्मेक तस्कर के मकान पर चला बीडीए का बुल्डोजर बिना नक्शा पास कराए बनाया था तस्कर ने मकान

शिकायत के बाद बीडीए ने की कार्यवाही किला थाना क्षेत्र के स्वलेनगर आनंद विहार कालोनी में स्थित है स्मेक तस्कर फैजान पुत्र उस्मान का मकान । योगी सरकार तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है आज बरेली के किला क्षेत्र के आनन्द विहार कालोनी में बरेली की जेल में बन्द फैजान उर्फ राजाबाबू और उसका पिता उस्मान के मकान पर योगी सरकार का बुल्डोजर बीडीए ने चला दिया है । तस्करों के हौंसले बुलंद थे । इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डालकर पुलिस को चुनौती देने वाला गैंगस्टर फैजान उर्फ राजाबाबू पुत्र उस्मान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था । फैजान उसका पिता उस्मान काफी समय से बरेली की जेल में है । फैजान उर्फ राजा बाबू ने उसके पिता उस्मान ने तस्करी की कमाई से आनन्द विहार में मकान बनवाया था जो बीडीए से नक्शा पास नही था बीडीए ने जांच कराकर फैजान की बिल्ड़िंग पर बुल्डोजर चला दिया । कई थानों का फोर्स लगाया गया है । एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया थाना फतेहगंज पश्चमी के अंतर्गत एक व्यक्ति है उस्मान नाम का उस पर उसके परिवार पर काफी मामले दर्ज है एनडीपीएस के और उसके ऊपर कार्रवाई की गई है शहर है किला क्षेत्र के आनन्द विहार कालोनी में उसकी बिल्ड़िंग बनी हुई है बीडीए की जांच कर उस विल्ड़िंग को गिराया गया है ।

बाईट रोहित सिंह सजवाण एसएसपी बरेली