बड़ी खबर : महिला के साथ की छेड़छाड़ और मारपीट , बच्चे को ज़मीन पर पटका
बरेली (अशोक गुप्ता )- थाना भुता ग्राम सरकड़ा निवासी महिला ने एसएससी ऑफिस में शिकायती पत्र लेकर पहुची उसने बताया मेरे साथ गांव के लोगों ने छेड़छाड़ की छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारपीट की
उसी दौरान मेरा बच्चा जमीन पर पटक दिया बच्चा बच्चे के गम्भीर चोट आई है चोट लगने के कारण बच्चे का सिर काफी बड़ा हो गया महिला ने कार्रवाई की मांग की महिला ने बताया दिनांक18 अगस्त 2021 को समय करीब 7.00 बजे शाम को अपने घर के भीतर कपड़े बदल रही थी कि एक दम प्रेमपाल पुत्र शंकरलाल कमरे में घुस आये और बुरी नियत से प्रार्थिनी को पकड़ लिया प्रार्थिनी के शोर मचाने पर प्रार्थिनी के पति आ गये तथा विरोध किया तो वेचेलाल पुत्र शंकरलाल तथा अजयपाल पुत्र वेचेलाल आ गये और मारपीट करने लगे तथा प्रार्थिनी का बच्चा विश्नदेव को जमींन पर पटक दिया जिससे उसके सिर में गम्भीर चोटे आई प्रार्थिनी के पड़ोस के लोग आ गये जिन्होने वचाया प्रार्थिनी के बच्चे के गम्भीर चोट है प्रार्थिनी थाना आदि में गई दरखास्तें दी न तो प्रार्थिनी की रिपोर्ट नही लिखी और न ही बच्चे का मेडिकल कराया प्रार्थिनी इतनी गरीब है कि वह इलाज कराने में भी असमर्थ है।बच्चे का सिर बहुत बड़ा हो गया है डॉक्टर ने ऑपरेशन को कह दिया । बाईट पीड़िता