बड़ी खबर : भाभी से अबैध सम्बन्ध पत्नी ने किया विरोध पत्नी की कर दी पिटाई , घायल
बरेली (अशोक गुप्ता )- महिला का कहना है उसका पति के भाभी से अवैध संबंध है और पति शराब पीता है पत्नी ने जब रंगे हाथ पति को पकड़ लिया तो पत्नी ने विरोध किया
पति ने पत्नी की जमकर पिटाई कर दी जिससे पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई घायल को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है पति फरार है । थाना कैंट के गांव नबीनगर निवासी महिला गंगा देवी ने बताया उसका पति शराब किशन पाल शराब पीता है और उसके भाभी से अबैध संबंध है पत्नी ने जब विरोध किया तो पति ने जमकर पत्नी की पिटाई कर दी घायल पत्नी ने 112 को फोन कर पुलिस को बुलाया पुलिस ने 108 के माध्यम से महिला गंगा देवी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया महिला का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है