बड़ी खबर : बरेली में घर से हो गए बेघर कौन सुनेगा इनका दर्द
बरेली (अशोक गुप्ता )- थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव चंद्पुर बिचपुरी में 3 मार्च को बीडीए की तरफ से गरीबों के गिराए गए 10 घर अब बाकी बचे 300 घरों को लेकर के गांव वाले इकट्ठे होकर पहुंचे पूर्व मंत्री संतोष गंगवार के कार्यालय गांव वालो को भारत सेवा ट्रस्ट पर किसी ने सही से जबाब नही दिया
गांव वाले निराश होकर वापस चले गए गांव बालो ने बताया हमारे घरों को गिराया ना जाए हम परिवार को लेकर कहां जाएंगे । ग्राम चंदपुर बिचपुरी निवासी ईश्वरी सक्सेना ने बताया हम लोग 20 वर्षों से रह रहे हैं हमारे नाम बिजली कनेक्शन है वोटर कार्ड बने हुए , राशन कार्ड बने हुए है हमारी झोपड़ी थी उसके बाद हम लोगो ने अपने घरों के लिए पक्का बनवाया था उस समय बीडीए ने हमारे घरों को क्यों नहीं रोका जो 20 साल बाद हम को बेघर किया जा रहा है अपने परिवार बच्चों को महिलाओं को लेकर कहां जाएं सरकार हमें दूसरी जगह रहने को स्थान दे। चन्दपुर बिचपुरी ग्राम पंचायत विकास खण्ड व थाना बिथरी चैनपुर तहसील व जिला बरेली के गरीब मजदूर किस्म के लोग हैं । शहर बरेली में दैनिक मजदूरी करके परिवार का गुजारा करते हैं । प्रार्थीगणों ने जैसे तैसे थोड़ी – थोड़ी बचत करके ग्राम पंचायत चन्द्रपुर बिचपुरी जो बरेली शहर के निकट का गाँव है छोटे – छोटे प्लाट लेकर 15. 20 वर्ष पूर्व छोटे – छोटे घर बना लिए हैं । जिनमें प्रार्थीगण तभी से रहते चले आ रहे हैं प्रार्थीगण के बिजली के विधिवत् कनेक्शन हैं । वोटर लिस्ट नाम हैं । आधार व पेन कार्ड हैं । जबकि प्रार्थीगण ने सम्बन्धित प्लाट खरीदे थे तथा कब्जा व दखल लिया था उस समय बरेली विकास प्राधिकरण का सम्बन्धित भूमि से कोई सम्बन्ध नहीं था न ही बैनामा कराते समय सब रजिस्ट्रार कार्यालय व राजस्व अथवा किसी अन्य विभाग द्वारा ऐसी कोई जानकारी प्रार्थीगणों को नहीं दी गई थी । यदि जानकारी दी गई होती हो हम ग्रामवासी जमीन नहीं खरीदते । गांव बालो को घर निर्माण कराते समय भी बरेली विकास प्राधिकरण के किसी कर्मचारी अधिकारी द्वारा प्रार्थीगणों के निर्माण को नहीं रोका गया । गांव बाले उम्र दराज हैं । छोटे – छोटे बच्चे हैं । जीवन की सारी कमाई लगा कर मुश्किल छोटे – छोटे घर बनाए हैं जो आगे जीवन में बनाया जाना सम्भव नहीं है न किराए पर लेकर रहना सम्भव है । इसलिए प्रार्थीगण के घरों को ध्वस्त कर नये घर बनाए जायेंगे जो जनहित व समाज हित के विरूद्ध है । सैकड़ो परिवार के हजारो लोगो का भविष्य खतरे में हो जाने से लोग भयभीत हैं आक्रोशित है । भारत सेवा ट्रस्ट पर यशवीर सक्सेना , इसरार अहमद , इंद्रजीत मौर्य , तिलकराम , भानु प्रताप मौर्य , गुड्डू , नरेंद्र कुमार , कुसुम , हरिशंकर , संजीव कुमार , नरेश , वीरपाल पांडेय , राकेश कुमार , राजेंद्र प्रसाद , शिवचरण , सेवाराम , धर्मपाल , भोले राम , सुनील , अशोक , नरेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे