बड़ी खबर : वाल्मीकि समाज ने रोटरी भवन में होली समारोह का आयोजन किया

बरेली ( अमरजीत सिंह )- भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज रजि . 1207 भावाघस बरेली के तत्वाधान में रोटरी भवन सिविल लाईन्स बरेली पर वाल्मीकि समाज का होली मिलन एवं माननीय डा . अरूण सक्सेना जी मन्त्री स्वतन्त्र प्रभार उ.प्र . सरकार का अभिनन्दन समारोह जिला अध्यक्ष सुमित कठेरिया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया

का संचालन महानगर अध्यक्ष गोविन्द बाबू वाल्मीकि ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में डा . अरुण सक्सेना जी मन्त्री स्वतन्त्र प्रभार उ.प्र . सरकार जी रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मनीष अग्रवाल वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित रहे मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व क्षेत्रीय मंत्री ब्रजक्षेत्र भाजपा उ.प्र . श्री उमेश कठेरिया जी उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा . अरूण सक्सेना जी एवं विशिष्ट अतिथि मनीष अग्रवाल जी ने भगवान वाल्मीकि एवं भारत रत्न बाबा साहब डा . भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र के सम्मुख पुष्पाजंलि अर्पित एवं दीप प्रज्जवलित कर किया । तत्पश्चात् भावाधस के प्रदेश अध्यक्ष उ.प्र . उमेश कठेरिया एवं प्रदेश महामंत्री उ.प्र . विजय वाल्मीकि नामित पार्षद ने मुख्य अतिथि डा . अरूण सक्सेना जी व विशिष्ट अतिथि मनीष अग्रवाल जी को समस्त वाल्मीकि समाज की ओर से फूल माला पगड़ी व शॉल पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह मेंटकर स्वागत अभिनन्दन किया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा . अरूण सक्सेना जी ने कहा कि सनातन धर्म के जन्मदाता भगवान वाल्मीकि जी हैं । उन्होंने रामायण महाग्रन्थ की रचना कर भगवान राम एवं सनातन संस्कृति से पूरे विश्व को परिचित करवाया एवं बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी ने संविधान की रचना कर भारतवर्ष को पूर्ण किया और सबको समान अधिकार प्रदान किये बाबा साहब द्वारा रचित संविधान द्वारा प्राप्त अधिकारों से न सिर्फ मैं विधानसमा पहुँचा बल्कि भाजपा भी विश्व का सबसे राजनैतिक दल बन सका । मैं और समस्त भाजपा संगठन समस्त वाल्मीकि समाज का सदैव ऋणी रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: