बड़ी खबर : केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भोजीपुरा में जन सभा को संबोधित किया

बरेली (संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल)- आज बरेली जिले की भोजीपुरा विधानसभा में केंद्रीय मंत्री अमित शाह जी ने भाजपा प्रत्याशी बहोरन लाल मौर्य के समर्थन में जन सभा की। जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कल पहले चरण का चुनाव सम्पन्न हुआ है

जिसमे सपा आरएलडी का सूपड़ा साफ हो गया है। भाजपा की 300+ सीटों के साथ सरकार बनने वाली है। आप सभी ने 2014 में मोदी जी को, 2017 में योगी जी को, 2019 में फिर मोदी जी को जिताया है ओर अब फिर 2022 में आप योगी जी को जिताने वाले है। योगी जी की सरकार में गुंडा राज समाप्त हो गया है। चुन चुन कर माफियो को समाप्त करने का काम योगी जी ने किया है। आज पुलिस का साईरन बजते ही माफिया अपने बिल में छिप जाते है। उन्होंने कहा कि योगी जी की सरकार में आजम, अतीक, मुख्तार जैसे माफिया जेल में है। सपा सरकार में माफिया बेखौफ घूमते थे। भाजपा की सरकार में ही 15 करोड़ गरीब पात्र लोगो को मुफ्त राशन देने का काम किया है। 1.42 करोड़ घरों में मुफ्त बिजली देने का काम योगी जी ने किया है। 2.61 करोड़ शौचालयों का निर्माण प्रदेश में कराया गया है। गरीब के घर जब कोई बीमारी आती थी तो वो बहुत परेशान हो जाता था, लेकिन अब 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान कार्ड गरीबों को मोदी जी योगी जी की सरकार में मिला है। सरकार ने सभी को वैक्सीन लगाई तभी इस तीसरी लहर को हम काबू कर पाए। हमने घोषणा पत्र जारी किया है। उसमे हमने कहा है कि छात्राओं को रानी लक्ष्मी बाई योजना के अंतर्गत मुफ्त स्कूटी वितरण करेंगे। तो अखिलेश ने कहा कि हम छात्राओं को पेट्रोल फ्री देंगे, इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्कूटी के बिना पेट्रोल का क्या होगा। स्कूटी होगी तभी पेट्रोल काम आएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम प्रति व्यक्ति आय दोगुनी करेंगे। उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, जब हम धारा 370 हटाना चाहते थे तो ये सपा, बसपा और कांग्रेस 370 के हटाने का विरोध करती थी, जब मैं मोदी जी के नेतृत्व में धारा 370 हटाने का बिल लेकर गया तो अखिलेश बाबू कहते थे कि खून की नदियां बहेंगी, अरे! अखिलेश बाबू खून की नदियां तो छोड़ो किसी की कंकड़ मारने की हिम्मत भी नहीं हुई। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जनता से भाजपा के समर्थन में वोट की अपील की और कहा कि योगी जी को जिताये और फिर प्रदेश में कमल खिलाये। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष /जिला प्रभारी संतोष सिंह, जिला अध्य्क्ष पवन शर्मा, विधायक/भाजपा प्रत्याशी बहोरन लाल मौर्य, जिला पंचायत अध्य्क्ष रश्मि पटेल, डॉ नरेंद्र गंगवार, चंचल गंगवार, पुरुषोत्तम टाटा, निर्भय गुर्जर, मेघनाथ सिंह कठेरिया, अजय सक्सेना, दीपक सोनकर, अंकित शुक्ला, अभय चौहान, राहुल साह, मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी आदि उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: