बड़ी खबर : अन्डर वर्ल्ड डॉन रवि पुजारी के गुर्गे ने हाफिज़ फैजान रज़ा को दी धमकी

बरेली (अशोक गुप्ता )- सर्व समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाफिज़ फैजान रज़ा को मिली धमकी अधिकारियो से की शिकायत पुलिस ने नही लिखा मुकदमा

बरेली सर्व समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रदेश सचिव हाफिज फैजान रजा को विहार राज्य के प्रदेश अध्यक्ष शाकिव शम्स के मोवाईल नम्बर 9097145800 पर अन्डर वर्ल्ड डॉन रवि पुजारी के गुर्गे का इस नम्बर से 8972095267 फोन आया वह विहार राज्य के प्रदेश अध्यक्ष से कह रहा था फैजान रजा को यह सन्देश दो वह अपनी हद में रहे उसको घर से उठा लिया जायेगा और जान से मारने की धमकी दी और जिस वावत मैने पुलिस के आला अफसरान से अपनी सुरक्षा और उपरोक्त धमकी कर्ता के विरूद्ध कार्यवाही की गुहार 12 फरवरी 2022 को की थी परन्तु इस अति संवेदनशील प्रकरण पर अभी तक पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नही की है । पुलिस द्वारा इस वावत कोई एफ आई आर न लिखने से लग रहा है कि पुलिस प्रशासन हिन्दु संगठनों के दवाव में है । मेरी जान व माल का खतरा है बाईट हाफिज़ फैजान रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: