बड़ी खबर : रमज़ान में उमराह को बरेली एयरपोर्ट से रवाना हुए उमराह यात्री

बरेली (अशोक गुप्ता )- हज सेवा समिति के अध्यक्ष एवं विधायक हाजी अताउर्रहमान ने उमराह यात्रियों का इस्तक़बाल करते हुए केंद्र सरकार से मांग कि के बरेली एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी का दर्जा मिले

ताकि हज यात्रियों के लिये भी बरेली से फ्लाइट मिल सके, जिससे बरेली के आसपास के जिलों के अलावा उत्तराखंड के लोगों को भी बहुत सहूलियते मिलेगी और बरेली में भी विकास होगा।इस मौके पर बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने कहा कि यह बरेली वालो के लिये पहला मौका है कि उमराह के लिये बरेली से उड़ान भरी गई जो अभी वाया मुम्बई है हम तो यहीं चाहेंगे कि सीधे फ्लाइटे मक्का और मदीना शरीफ़ जाने के लिये हो। पिछले दो साल से कोरोना वायरस के कारण उमराह यात्रा पर पाबंदी लगी हुई थी जिसके चलते आम दिनों के अलावा रमज़ान शरीफ़ में भी पिछले दो वर्षों से आजमीन उमराह यात्रा पर नही जा सके थे,रमज़ान शरीफ़ की इबादत और उमराह की फ़ज़ीलत ज़्यादा अहम मानी जाती हैं,अब उमराह यात्रा शुरू हो चुकी है और बरेली के लोगों भी उमराह यात्रा पर जा रहे है इसी के चलते लोग रमज़ान शरीफ़ के मौके पर भी लोग उमराह पर जा रहे है,लोग रमज़ान के महीने के लिये उमराह की सीट बुक की है,और इस बार खास बात यह है कि बरेली में एयरपोर्ट बन चुका है।इस बार बरेली के उमराह यात्री बरेली एयरपोर्ट से उमराह यात्रा पर जा रहे है, ज़ारा हज उमराह ग्रुप के एमडी आसिम हुसैन क़ादरी ने बताया कि उमराह यात्रा शुरू हो चुकी है बरेली के उमराह यात्रियों की फेसिलिटी के लिये बरेली एयरपोर्ट से आज मुंबई होते हुए सऊदी अरब के जद्दा पहुँचेगे और वापसी 20 अप्रैल को जद्दा से मुंबई होते हुए बरेली एयरपोर्ट पर होगी।आज सभी उमराह यात्रियों का स्वागत करने के लिये लोग बरेली एयरपोर्ट पहुँचे।जिसमें एयरपोर्ट के डारेक्टर आर एस कनोज, मैनेजर सुधीर कुमार,इंडिको एयरलाइंस टीम के दिवाकर शर्मा,फैसल खान का विशेष सहयोग रहा उनका सम्मान भी किया गया। इस मौके पर हाजी यासीन कुरैशी,अफ़ज़ाल बेग,ज़ारा, सलमान शम्सी,ज़ेबा, हाजी अकरम,हाजी ताहिर,अब्दुल्ला शेख,तौकीर सिद्दीकी आदि के अलावा उमराह यात्रियों के अज़ीज़दार रुखसती इस्तक़बालिया प्रोग्राम में पहुँचे और फूलो के हार पहनाकर स्वागत किया और हिन्दुस्तान और आवाम की खुशहाली, तरक्की,कामयाबी,सलामती के लिये दुआओ की गुज़ारिश की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: