बड़ी खबर : चलती ट्रेन में दो नेपालियों को दिया धक्का घायल
बरेली (अशोक गुप्ता )- नेपाल से दिल्ली काम करने को जा रहे तीन नेपालियों में से दो नेपालियों को अज्ञात व्यक्ति ने चलती ट्रेन से धक्का दे दिया
दोनों नेपाली गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों को बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । नेपाल के जिला रोटाट थाना पीपड़ा बाजार के गांव पचरोखी निवासी रामजीत मोहतो पुत्र मोहगू मोहतो और प्रेम कुमार एक साथ एक डिब्बा में थे और सिकंदरा मोहतो दूसरे डिब्बा में था तीनो नेपाली सीता गढ़ी से दिल्ली गार्ड की नोकरी करने के लिए ट्रेन में बैठे थे बरेली जिला की बिशारतगंज स्टेशन पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने चलती ट्रेन में पीछे से धक्का दे दिया रामजीत और प्रेम कुमार दोनो बिशारत गंज रेलवे स्टेशन के पास गिर गए दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को पुलिस ने मझगवां सीएचसी में भर्ती कराया वहां से डॉक्टर ने बरेली के जिला अस्पताल को रेफर कर दिया दोनों नेपाली युवकों का बरेली के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है । परिजनों को सूचना दे दी गई है ।