बड़ी खबर :शिकायत करने गए लोगो पर हमला तीन घायल
बरेली ( अमरजीत सिंह )- मारपीट की शिकायत करने को उनके ऊपर रॉड डंडो से जानलेवा हमला कर दिया जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तीनों को बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
मारने वाले आरोपी फरार हैं बरेली थाना इज्जत नगर के ग्राम परतापुर जीवन सहाय निवासी हमीद खा पुत्र समीर घर से खाना खाकर कार से कारखाने जा रहा था रास्ते में भूरा , मुन्ना , टप्पी , बाबू मैं रास्ते में समीर को गाली देकर कहां हराम की गाड़ी लेकर जा रहा है इसी बात को लेकर समीर में इन चारों में मारपीट हो गई इसकी शिकायत समीर के परिवार बाले शाम को मिस्यार के घर गए जब शिकायत करी तभी मिस्यार , मुख्तियार खा , शमशाद , आमिर ने लाठी डंडो से हमला कर दिया और फायरिंग भी कर दी । सगीर खा , हमीद खा , रशीद पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे तीनो गम्भीर रूप से घायल हो गए , घायलों ने पुलिस को सूचना दी मोके पर पहुची पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया । तीनो का उपचार चल रहा है ।