बड़ी खबर : पुलिस की परीक्षा देने गया युवक गायब , माता पिता बैठे धरना पर
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली के ग्रामीण क्षेत्र थाना बिशारतगंज के ग्राम अतर छेड़ी का युवक 5 माह से लापता ,जिसको लेकर परिजन आज एसएसपी बरेली के दफ्तर में बैठे धरने पर
, बरेली पुलिस पर आरोपियों से सांठगांठ का आरोप , बरेली थाना बिशारतगंज के ग्राम अतर छेड़ी निवासी दिनेश कुमार ने एसएसपी दफ्तर पहुंच कर बताया कि उनका पुत्र शिवम कुमार 13 सितंबर को पुलिस परीक्षा देने हेतु जयपुर गया था जो अलीगढ़ से लापता हो गया , जो आज लगभग 6 माह बाद भी घर बापस नही लौटा है , जिसको लेकर उनके द्वारा काफी खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता नही चला , थक हार कर उन्होंने अलीगढ़ पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने का अथक प्रयास किया लेकिन नही लिखी गई , 2 से 3 माह बाद उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर बरेली पुलिस ने कान में तेल डालकर बैठ गई । लड़के के पिता दिनेश का आरोप है कि काफी समय बाद उक्त पुत्र शिवम कुमार 22 बर्षीय की लोकेशन अलीगढ़ के एक होटल की मिली जिस पर पुलिस को सूचित किया गया था अनहोनी की आशंका के चलते उक्त मामले में एफआईआर भी दर्ज कर दी गई पुलिस ने नामजद एक युवती व दो लोगों को हिरासत में लिया भी लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया , पिता का आरोप है कि युवक का अपहरण कर उसकी हत्या की आशंका जताई है बरेली पुलिस के गोलमोल रबैये के कारण आज वह पुलिस दफ्तर में धरने पर बैठ गए है बताया है जो लंबे समय तक जारी रहेगा ।
बाईट – पीड़ित पिता दिनेश कुमार सिंह
बाईट बेबी मॉ विजुअल —
धरने पर बैठी मां