बड़ी खबर : युवक को बिजली के खम्बा से लगा करंट युवक की मौत
बरेली (अशोक गुप्ता )- बिजली के खम्बा के पास खड़े युवक करंट की चपेट में आने से बेहोश हो गया परिजनों ने युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया इलाज दौरान मौत हो गई
सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुची पुलिस और बिजली विभाग कर्मचारी । म्रतक के चचेरे भाई विशप वैश्य ने बताया थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कसगरान मलूक पुर शराब भट्टी के पास निवासी 26 वर्षीय आकाश वैश्य पुत्र स्वर्गीय सापू उर्फ पप्पू घर से कुछ दूरी पर मलकपुर क्षेत्र लगता है वहीं पर बिजली खम्बा है उसके पास खड़े होकर आकाश वैश्य फोन पर बात कर रहा था बिजली के खम्बा पर करंट आने से आकाश वैश्य करंट की चपेट में आ गया जिससे वह बेहोश हो गया मोहल्ले के क्षेत्रवासियों ने शोर मचाया शोर सुनकर घर बाले मोके पर पहुचे आकाश वैश्य बिजली की खम्बा के पास पड़ा हुआ था लोगो ने आकाश के कपड़े पकड़ कर खिंचा और उसे सिटी स्टेशन पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया थोड़ी देर बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया आकाश वैश्य के पिता का 10 साल पहले देहांत हो चुका है घर की जिम्मेदारी आकाश वैश्य पर थी आकाश डिब्बा बनाने का काम करता था ।