बड़ी खबर : अपनी शादी का कार्ड बांटने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
बरेली (अशोक गुप्ता )- सुबह अपने घर से रोडवेज की बस से शादी के कार्ड बांटने के लिए घर से निकले युवक शाम को घर नहीं आया परिवार वालों ने काफी जगह तलाश किया
उसके बाद सुबह पुलिस के द्वारा सूचना मिली तुम्हारे भाई की लाश रेलवे स्टेशन नगरिया सादात मीरगंज पर पड़ी है परिवार वाले पहुंचे उन्होंने नाजिम की लाश रेलवे स्टेशन के पास पड़ी थी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा । म्रतक के भाई इस्तक़ियार अहमद ने बताया थाना मीरगंज के गांव सिधौली निवासी 22 बर्षीय नाजिम पुत्र रफीक अहमद की शादी 20 फरवरी 2022 को सितारगंज होनी थी अपनी शादी का कार्ड रिश्तेदारों में बांट रहा था 11 तारीख को सुबह रोडवेज की बस से बरेली शादी के कार्ड बांटने आया था उसके बाद शाम को 8:30 बजे भाई से बात हुई थी उसके बाद से बात नही हुई सुबह पुलिस वालों का फोन आया यहां पर एक लाश पड़ी है आपके भाई की है क्या मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने देखा नाजिम की लाश रेलवे स्टेशन के पास पड़ी थी । मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा परिवार वालों का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता लगेगा कि इसकी हत्या है या दुर्घटना है नाजिम सात भाई बहनों में तीसरे नंबर का था ।