बड़ी खबर : मज़ार शरीफ़ से लौट रहे बृद्ध को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर घायल
बरेली (अशोक गुप्ता )- दूल्हा मिया की मजार शरीफ से वापस अपनी वहन के घर जसोली जाते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर बृद्ध घायल हो गया ।
घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । बरेली थाना प्रेम नगर क्षेत्र के मोहल्ला वानखाना निवासी 60 वर्षीय तस्लीम पुत्र हबीब वेग घर से दूल्हा मिया की मजार शरीफ पर गया था वहां से वापस अपनी बहन के घर जसोल जा रहा था उसी दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे तस्लीम घायल हो गया घायल को बहा खड़े राहगीरों ने परिवार वालों सूचना दी मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने घायल तस्लीम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है ।