बड़ी खबर : भू माफ़ियाओं ने किया दुकान पर क़ब्ज़ा युवक ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार
बरेली ( अमरजीत सिंह )- आयुप निवासी आजमनगर थाना कोतवाली के रहने वाले हैं c-115 फल मंडी में है दुकान का नाम पप्पू असलम एंड कंपनी है
उस दुकान पर इसरार निवासी लीची बाग थाना किला में किराए इसरार निवासी लीची बाग को दी थी उन्हें अब से अवैध कब्जा कर लिया है जब मैं उसे खाली करने को कहता हूं तो मुझे जान से मारने की धमकी देता है और कहता है मेरी शिकायत तू कहीं भी कर दे मेरा कोई कुछ नहीं कर पाएगा इसलिए मैंने आज एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है ।