बड़ी खबर : लड़के ने बनाएं लड़की से संबंध, महिला ने कटा बवाल
ब
बरेली ( अमरजीत सिंह,अशोक गुप्ता )- सुन्दरवती पत्नी स्व . श्री जयपाल नि.गाळ कंबा चकरपुर थाना ना जिला बरेली की रहने वाली आर्थिनीं एक विधवा व बेलधरा महिला है
जैसे – तैसे अपना जीवन गुजर – बसर कर रही है प्रार्थिनी ने अपनी पुत्री कु सोमवती का रिश्ता आकाश पुत्र श्री रामस्वरूप नि ० इटलैआ सुखदेवपुर थाना सुभाषनगर जिला बरेली के साथ तय हुआ जिसमें रिश्ता तय करते समय २ लाख रुपये की शादी तय हुयी थी जिसमें से प्रार्थिनी ने दोनों पक्षों की राजी खुशी से दिनांक 14/11/27 को गोद भरासी की रस्म अदा की गयी तदोपरान्त मैने उसी समय अपने घर पर रिंग सैरेमनी व टीका / जैमा में 10 हजार रुपये नकद देकर उक्त रस्म को अदा किया और दोनों पक्षों की सहमति से बैशाब मई में शादी की ताबीज नियत की गई जैसे जैसे शादी की तारीब नजदीक आ रही तभी लड़का पक्ष की नियत में बोटआ गया और गांद की रस्म से एक महीने बाद से ही आकाश मेरी पुत्री से फोन पर बात करना लोग आपस में बातचीत करते थे कर दी घूमने भी जाते थे इस बीच आकाश ने जबरदस् ती मेरी पुत्री के साथ शारीरिक और ये और दोनों सम्बन्ध मे जब मेरी पुत्री ने दूसरी बार शारीरिक सम्बन्ध बनाने से मना किया तो रिश्ता ‘ न करने अर्थात बारात न लाने की धमकी देने लगा ।