बड़ी खबर : फ़रार स्मैक तस्कर नन्हे लंगड़ा उर्फ रियासत कुर्की का नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई ।

बरेली फतेहगंज पश्चिमी के कस्बे में फरार चल रहे स्मैक तस्करों के घर सोमवार को फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने मुनादी कराई ।

कुर्की का नोटिस चस्पा किया । तस्कर के घर मुनादी के दौरान भीड़ एकत्र हो गई । पुलिस ने पड़ोस के लोगों से तस्करों के बारे में पूछा तो हर कोई चुप्पी साधे रहा । कस्बे के फरार चल रहे स्मैक तस्कर नन्हे लंगड़ा उर्फ रियासत , युसूफ उर्फ बब्बू , ईशाकत उर्फ आलू वाला , राशिद के घर पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई । पुलिस नेबताया कि फरार चल रहे स्मैक तस्करों को विरुद्ध न्यायालय ने गैर जमानती वारंट भी जारी किया । इसके बाद भी वह न्यायालय मे उपस्थित नहीं हुए । चौकी प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि फरार स्मैक • तस्करों की संपत्ति कुर्की का नोटिस चस्पा कर कार्यवाही की है ।

 

 

बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: