बड़ी खबर : बहेड़ी में टीचर की गोली मारकर ह्त्या
बरेली (अशोक गुप्ता )- बहेड़ी में गोली मारकर एक टीचर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। सुबह टीचर की ह्त्या की खबर सुनकर कस्बे में सनसनी फैल गई।
पुलिस ने इस वारदात की शाम तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नही की थी। नितरपुर निवासी प्रदीप सिंह (48) बहेड़ी कस्बा में भी रहते थे। बताते है मंगलवार की रात उन्हें दो लोगों के साथ कस्बे में ही देखा गया था। सुबह उनकी लाश कमरे कमरे में खून से सनी पड़ी मिली। मास्टर की हत्या की खबर से कस्बा बहेड़ी में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर वारदात की वजह तलाशने में जुट गई है। टीचर की पत्नी विनीता ने बताया कि उसके बेटे गजानन्द के पास सुबह फोन आया कि तुम्हारे पिता की हत्या कर दी गई है और उनकी लाश बहेड़ी वाले मकान में खून से सनी पड़ी है। विनीता ने बताया कि उसके पति को हत्त्यारों ने सिर में गोली ही नही मेरी उनके शरीर पर काफी चोटों के निशान थे जिससे यह लग रहा था पहले प्रदीप को बेरहमी से पीटा गया है। परिवार वाले इस मामले में किसी से कोई रंजिश नही बता रहे है वहीं बहेड़ी पुलिस इस हत्या के पीछे परिवार के ही सदस्य की तरह शक जाहिर कर रही है। वही इस मामले में एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है लेकिन इस वारदात के पीछे मकसद क्या है इसके साथ साथ कस्बे में अकेले रहने की वजह खास क्या थी इस पहलू पर उनकी टीम जांच कर रही है जल्द ही वारदात को अंजाम देने वाले कातिल तक पुलिस पहुँचकर इसघटना का खुलासा करेगी। उधर बहेड़ी पुलिस अब तक इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नही की है इस बाबत बहेड़ी इंसेक्टर ने बताया कि सभी उन्हें इस घटना की कोई तहरीर नही मिली है तहरीर आने पर रिपार्ट दर्ज कर ली जाएगी।