बड़ी खबर : ज़मीनी विवाद में दोनों तरफ़ से हुआ पथराव
बरेली (अशोक गुप्ता )- थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र में जमीन को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ और दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग करने का लगाया आरोप
जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । थाना फतेहगंज पूर्वी के गांव नगरिया कला कला में जमीन को लेकर दोनों पक्ष भिड़ गए जिसमें दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ और फायरिंग करने का एक दूसरे पर आरोप लगाया है दोनों पक्षों लोग घायल हो गए । कमलेश यादव का आरोप है मेरी लगभग 200 गज जमीन है जिस पर भेस बांध रहे थे । रामपाल , राजपाल कब्जा कर रहे है आज सुबह जब विरोध किया तो रामपाल , राजपाल , बदन सिंह , प्रवेश ने मारपीट पथराव कर दिया । जिसमे कमलेश यादव , मुन्नी देवी , प्रेमवती , सलोचना घायल हो गए । घायलों ने पुलिस को सूचना दी मोके पर पहुची थाना फतेहगंज पूर्वी ने घायलों को फतेहगंज पूर्वी के सीएचसी में भर्ती कराया बहा से डॉक्टर ने कमलेश को रेफर कर दिया कमलेश यादव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बाईट परिजन बाईट राजकुमार अग्रवाल एसपी ग्रामीण बरेली