बड़ी खबर : ब्रेकर पर उछली ननद और भाभी दोनों गिरी घायल
बरेली (अशोक गुप्ता )- थाना कैंट के ठिरिया निजावत खां निवासी रूबी पत्नी जुनैद खान और ननद सना पुत्री गुड्डू खान जुनैद खान की मोटर साइकिल पर बैठ कर बरेली बाजार आ रही थी ।
ठिरिया निजावत खां से कुछ दूरी पर ब्रेकर पर गाड़ी उछल गई जिससे रूबी और सना दोनो गिर गई दोनो गंभीर रूप से घायल हो गई घायलों को बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है