बड़ी खबर : थाना सुभाष नगर क्षेत्र के मणिनाथ निवासी महिला संगीता मारपीट में हुई घायल
बरेली ( अमरजीत सिंह )- बरेली के थाना सुभाष नगर क्षेत्र के मणिनाथ निवासी महिला संगीता मारपीट में हुई घायल संगीता किराए के मकान पर रहती है
और पड़ोस की महिला किराएदार ने पानी भरने को लेकर विवाद हो गया था जिसके चलते संगीता ने बताया कि उसके सर पर पड़ोसी महिला किराएदार ने ईद मार दी जिससे वह घायल हो गए घायल अवस्था में परिजन व पुलिस संगीता को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे