बड़ी खबर : बरेली में इलाज के नाम पर मची लूटमार
बरेली ( अमरजीत सिंह )- बरेली में इलाज के नाम पर मची लूटमार , इलाज के दौरान परिजनों से ली मोटी रकम के बाद भी मरीज के डिस्चार्ज होने से पूर्व हुई मौत
परिजनों ने काटा हंगामा अस्पताल प्रबंधन पर लगाया मौत का इल्जाम । स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत के चलते शहर भर के निजी अस्पतालों में इलाज के नाम पर अस्पताल प्रबंधन कर रहे हैं लूटमार 10 से 11 दिन इलाज के दौरान मरीज के परिजनों का बिल बना 700000 परिजनों ने मरीज के डिस्चार्ज करने की बात कहने पर अस्पताल प्रबंधन भड़का वार्ड बॉय ने परिजनों को दी धमकी की मरीज को सही सलामत ले जाकर देखो ।