बड़ी खबर : हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, पुलिस लाइन के समारोह के मुख्य अतिथि रहे मंडलायुक्त
बरेली, 26 जनवरी। मंडलायुक्त श्री आर. रमेश कुमार ने कहा कि इस समय जबकि पूरे देश में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, तब गणतंत्र दिवस का महत्व और उसकी प्रासंगिकता और अधिक बढ़ जाती है।
उन्होंने कहा कि हमारे देश के संविधान ने हमें अधिकर प्रदान किए हैं, लेकिन साथ साथ नागरिक कर्तव्य भी बताए हैं, हमें अपने अंदर कर्तव्य बोध के भाव को सदैव जीवित रखना होगा। मंडलायुक्त आज पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समूह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें कितनी कुर्बानियों के बाद स्वतंत्रता प्राप्त हुई, इसे हमेशा याद रखना चाहिए। देश ने आज़ादी के बाद हर क्षेत्र में तरक़्क़ी की है और विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में विशेष योगदान रहा है, इसके बावजूद अभी भी विकास के रास्ते पर आगे चलते जाना है। उन्होंने कहा कि आज के दिन ही संविधान को अंगीकार किया गया था, आज का दिन संकल्प लेने का दिन भी है, हमें अपने देश के और अधिक विकास के लिए संकल्पित होना चाहिए। उससे पूर्व मंडलायुक्त ने रैतिक परेड की सलामी ली और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को पुरस्कार भी प्रदान किए। इस अवसर पर एडीजी, पुलिस श्री राजकुमार, आईजी पुलिस श्री रमित शर्मा, ज़िलाधिकारी श्री शशिकांत द्विवेदी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रोहित सिंह सजवाण, पुलिस अधीक्षक, ट्रैफिक श्री राम मोहन सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इससे पूर्व मंडलायुक्त श्री आर. रमेश कुमार ने कमिश्नरी में ध्वजारोहण किया और उपस्थित लोगों के साथ राष्ट्रगान में शामिल हुए। इसके बाद संविधान संकल्प को उपस्थित लोगों के साथ दोहराया। इसके बाद सभी लोगों के साथ कमिश्नरी परिसर के शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद मंडलायुक्त ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का दिन लोकतंत्र की मजबूती का दिन है। आज ही के दिन संविधान को अंगीकृत किया गया था, उसी संविधान के अधीन है भारत का हर व्यक्ति। इसी संविधान के अंतर्गत हमारे अधिकार सुनिश्चित और सुरक्षित किए गए हैं। ये अधिकार ही हैं जिनकी बदौलत हम लगातार तरक़्क़ी कर रहे हैं, डिजिटल तरक़्क़ी में हम आगे पहुँच चुके हैं, लेकिन अभी भी आगे बढ़ने की आवश्यकता है, इस चुनौती को स्वीकार करने के लिए हम अग्रसर हैं। विकास के इस रास्ते में एक व्यक्ति के योगदान का भी बड़ा महत्व है। उन्होंने कहा कि आज संकल्प ये भी लेना चाहिए कि गांव गांव स्तर पर गरीब परिवारों की सहायता करें तो समाज में समानता बढ़ेगी।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा ) की रिपोर्ट !