बड़ी खबर : राकेश टिकैत ने सरकार को बताया किसान विरोधी
बरेली (अशोक गुप्ता )- संयुक्त किसान मोर्चे की एक प्रेसवार्ता किसान नेता राकेश टिकैत के नेतृव में आयोजित की गई पत्रकारों को संबोधित करते हुये राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने किसानों के साथ विश्वासघात किया है
9 दिसम्बर को जो केंद्र सरकार ने कृषि कानून वापस लेने की घोषणा की थी उस पर आजतक अमल नही किया है संयुक्त किसान मोर्चे के सभी घटक सरकार के वायदा खिलाफी की निंदा करते है उन्होंने कहा कि सरकार ने जो चुनावी घोषणा पत्र में लिखा है वो पहले भी चुनाव में किया था जो आजतक पूरा नही किया गया है किसान को कोई मुआवजा नही दिया गया , लखीमपुर में किसानों की हत्या करने वाले ग्रह मंत्री के बेटे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गए अजय मिश्रा उर्फ टेनी आज भी मंत्री बने बैठे है उंनके 6 पैट्रोल पंप है सरकार एम एस पी के लिये कोई कमेटी गठित नही की है सरकार अचार संहिता की दुहाई दे रही है किसान की ज़मीन छीने जाने की योजना है संयुक्त किसान मोर्चा इस मंसूबे को कामयाब नही होने देगा किसकी सरकार आएगी इससे हमारा कोई लेना देना नही है हम अपने आंदोलन पर ध्यान देंगे आंदोलन की कमान नोजवानो के हाथ होगी सरकार नौकरियों को खत्म कर रही बेरोज़गारी बढ़ेगी देश लेबर कॉलोनी में तब्दील हो ने जा रहा है किसान नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार दोनो किसान विरोधी है उन्होंने कहा कि और किसी को वोट देना है किसान खूब जानता है शिवकुमार जी कक्का मध्य प्रदेश भोपाल, जगजीत सिंह दल्लेवाल पंजाब हनान मुल्ला जी सी पी आई एम , आदि ने अपने विचार रखे डॉक्टर रविनागर , जितेंद्र शर्मा , राजीव शांत , राजेश शर्मा, शिशु पाल सिंह इरशाद अली श्रीपाल सुनील यादव आदि मौजूद रहे