बड़ी खबर : नफ़रत फैलाने वाली ताक़तों को हराने में पूरी ताक़त झोकेगी आरएसी
बरेली (अशोक गुप्ता )- आरएसी ने की आंतरिक बैठक प्रदेश भर से आए पदाधिकारियों वा उल्मा के साथ की बैठक देश-प्रदेश का अमन-चैन लूटने वालों को रोकना है मक़सद नायब सदर मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने की सदारत
बरेली। ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी (आरएसी) ने आज प्रदेश के अपने सभी जिलाध्यक्षों व शहर अध्यक्षों सहित तमाम वरिष्ठ पदाधिकारियों वा उल्मा की आंतरिक बैठक कि इस मौके पर मुख्य बिंदु यही रहा कि आरएसी के नायब सदर अदनान मियां के फैसले पर अमल करते हुए फ़िरक़ापरस्त ताक़तों को हराने के लिए पूरी ताक़त लगाई जाएगी और इसके लिए सभी जगहों पर समाजवादी पार्टी की मदद कि जायेगी| सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संदेश दिया गया कि देश-प्रदेश में नफ़रत फैलाने वालों को सत्ता से बेदख़ल करने के लिए जुटना है ताकि सभी वर्ग सुख-चैन से शांतिपूर्वक ज़िंदगी गुज़ार सकें। बैठक में बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, लखीमपुर खीरी सहित कई जिलों से आए पदाधिकारी शामिल हुए। इस अहम बैठक की सदारत नायब सदर मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने की। उन्होंने सबसे पहले आरएसी के संगठन को मज़बूत बनाने पर ज़ोर दिया। मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने कहा कि साम्प्रदायिक ताक़तों ने मुल्क भर में अमन-चैन से रहने वालों का जीना दूभर कर दिया है। उन्होंने कहा कि इंसानियत को बचाने के लिए और मुल्क की फलाहो-बहबूदी के लिए मिलकर आगे बढ़ना है और फ़िरक़ापरस्त ताक़तों को उखाड़ फेंकना है। इसके बाद राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अब्दुल्ला रज़ा कादरी ने विभिन्न ज़िलों और शहरों से आए अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि आर ए सी ने देश-प्रदेश के हालात का बाख़ूबी जायज़ा लेकर और सभी से राय-मश्विरा करने के बाद समाजवादी पार्टी की मदद करने का फैसला किया इसलिए सभी जगहों पर आरएसी की टीमें इसी फैसले और रणनीति पर मज़बूती से मिलकर काम करें। उन्होंने कहा कि फिकापरस्त ताकतों को रोकने का यह सही मौका है और इसलिए हम सभी को मिलकर फैसले पर अमल करना है| इसके बाद राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों ने कहा कि भाजपा ने भी यह तसलीम कर लिया है कि इस बार हर वर्ग का समर्थन समाजवादी पार्टी को मिल रहा है| आर ए सी के सभी लोगों को एक जुट होकर नायव सदर के फैसले की हिमायत करनी है इस बैठक में बरेली से जिलाध्यक्ष जाबिर अली व शहर अध्यक्ष सईद सिब्तैनी, बदायूं से ख़ालिद रज़ा, राशिद अली, शाहजहांपुर से आक़िब रज़ा व रिज़वान रज़ा, पीलीभीत से मौलाना तारिक़ रज़ा मिस्बाही मौलाना हाफिज असद रामपुर से मौलाना अहमद हसन आसवी, संभल से इमरान रज़ा लतीफ़ी व नूर अहमद, मुरादाबाद से मुफ्ती उमर रज़ा, बिजनौर से मुशब्बर रज़ा, लखीमपुर खीरी से सय्यद शाफेअ अशरफ़ी मौलाना मजाज़ रज़ा सहित अमरोहा कासगंज, हाथरस, समेत कई जिलों से पदाधिकारी शामिल हुए। इनके अलावा बैठक में युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल्लाह रज़ा क़ादरी, हाफिज इमरान रज़ा, मुफ्ती उमर रज़ा मौलाना कमरुज्जमा मुशाहिद रफत अब्दुल हलीम खान अब्दुल लतीफ कुरैशी जाबिर अली मुफ्ती शरीफ अहमद नूरी मौलाना सलीम रजा मोहम्मद कमर सिद्दीकी उर्फ गुड्डू डॉक्टर यासीन रजब अली साजू ताज खान मोहम्मद जुनैद हनीफ रज़ा सईद सिब्तैनी साजिद रजा राजू बाबा जमाल अजहरी मौलाना उमर रज़ा मौलाना सैफ उर रज़ा मुफ्ति शकील तहसीनी मौलाना फहीम अख्तर मौलाना हमदम मौलाना इंदाज मौलाना सद्दाम नईम अख्तर मौलाना मीर हसन मौलाना मोईन मौलाना लईक मौलाना अनस मेहमूद रज़ा राशिद रजा जाहिद अली फुरकान रज़ा आरिफ़ रजा मोईद रज़ा इरशाद रज़ा शोएब रजा वग़ैरह मौजूद रहे। आख़िर में मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने मुल्क में अमन-चैन की दुआ फरमाई।