बड़ी खबर : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की प्रेस वार्ता
बरेली (अशोक गुप्ता )- केशव प्रसाद मौर्य की प्रेस कांफ्रेंस में कहा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखलेश यादव मुंगेरी लाल के सपने देख रहे है
अखिलेश का कहना है कि सरकार में आने के बाद इस बार गुंडई नही होगी गुंडई किसने नही देखी अखलेश यादव कह रहे ही कि सरकार में आएंगे तो बिजली फ्री देंगे सपा सरकार में बिजली के तारो पर कपड़े सूखने के काम होता था 43 लाख मकान बना कर बीजेपी सरकार ने बना कर दिए है 2022 के विधानसभा चुनाव में 2017 की तरह जीत होगी । अखिलेश के 99 अपराधियों के टिकट के सवाल पर कहा कि अखलेश निराश हो गए है जनता ने समाजवादी पार्टी की साईकिल पिंचर कर दी है गठबंधन जनता ने नकार दिया है अखलेश राहुल गाँधी का इंटरनल रिश्ता है ।