बड़ी खबर : बेटी को ले जाने बालो ने की मारपीट पुलिस ने नही की कार्रवाई
बरेली (अशोक गुप्ता )- गौरंग चंद्र दास पुत्र गोपाल चंद निवासी अबू पुरा थाना शिजुका का है उसकी बेटी को गांव के लोग अपहरण करके ले गए थे
जिसकी एफआईआर शीशगढ़ थाने में दर्ज है गांव के ही अरविंद कुमार गंगवार नरेंद्र पातीराम जावेद व दो अन्य व्यक्ति के नाम मुकदमा दर्ज कराया गया इसी बात को लेकर गौरंग चंद के साथ इन लोगों ने काफी मारपीट भी की जिसका मेडिकल कराने यह सरकारी अस्पताल बहरी गया तो वहां से जब जिला अस्पताल गया जिला अस्पताल के डॉक्टर ने उसको सलाह दी कि तुम अपना मेडिकल राममूर्ति अस्पताल में करवाओ वहां के डॉक्टर ने इसका मेडिकल परीक्षण किया अब इसको मारपीट से लगी चोट के कारण सुनाई देना बंद हो गया है उसने एसएसपी से इस मेडिकल में धाराएं बढ़ाए जाने की मांग की है।