बड़ी खबर : असदुद्दीन ओवैसी पर हमले को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
बरेली (अशोक गुप्ता )- ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर हमले को लेकर आज उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष अने सकलैनी अंसारी के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया
और कहा कि उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली हैदराबाद के पूर्व मेयर माजिद हुसैन अन्य लोग मेरठ के किठौर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव संपर्क के बाद दिल्ली वापस आ रहे थे तो उनकी गाड़ी हापुड़ के पिलखुआ थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास अचानक हमलावरों ने मारने की नियत से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें उनकी गाड़ी में मौजूद ओवैसी साहब और शौकत अली और माजिद अली बाल-बाल बच गए दिनदहाड़े सरेआम फायरिंग करके हमलावर मौके से फरार हो गए टीवी चैनल के माध्यम से उन लोगों ज्ञान में आया कि दो हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है और उनके असली बरामद किए गए हैं इसकी 5 सूत्रीय ज्ञापन देकर राष्ट्रपति से मांग की है कि इस हमले की निष्पक्ष जांच की जाए घटना में शामिल सभी अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए लगाई जाए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनावी सभा के दौरान बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाए भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष ऋषि पाल सिंह मौर्या के नेतृत्व में ज्ञापन दिया और कहा कि ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के ऊपर हुए कातिलाना हमले के विरुद्ध रोष जताते हुए हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और मामले का खुलासा करने की मांग की है बाबू सिंह कुशवाहा गरीबों और मजदूरों की आवाज बुलंद कर रहे हैं उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है इसी काम पर हमला कराया गया है यह लोकतंत्र के विरुद्ध है उन्होंने ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कदम उठाने और घटना में लिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है