बड़ी खबर : बरेली में ऑपरेशन वाक थ्रू की शुरुआत

बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली को बिल्कुल सिक्योर करने के लिए ऑपरेशन वाक थ्रू की शुरुआत की गई है। अब जिले की हर जगह को सिक्योर किया जाएगा।

मीडिया से मुखातिब होकर आईजी रेंज रमित शर्मा ने कहा की हर ऐसी जगह लोग खुद को सिक्योर नहीं समझते वहां पर अब पुलिस मौजूद रहेगी। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन वाक थ्रू के जरिये हर उस जगह को चिन्हित किया जाएगा जहां पर पुलिस की आवश्यकता होगी उन जगहों पर पुलिस को तैनात किया जाएगा । साथ ही उन जगहों पर भी पुलिस मौजूद रहेगी जहां ज्यादा चहल पहल नहीं है। उन्होंने कहा कि हर वो व्यक्ति खासकर महिलाएं जब अपने करीब पुलिस को खड़ा देखेंगी तो खुद को सुरक्षित महसूस करेंगी। ये ऑपरेशन वाक थ्रू उस लिए है कि हर आम जन मानस के दिल मे ये भावना उत्पन्न हो कि वो सुरक्षित है। बाईट। आईजी रेंज रमित शर्मा