बड़ी खबर : संजीव गर्ग हत्याकांड का एक आरोपी गिरफ्तार
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली संजीव गर्ग हत्याकांड में पुलिस को मिली एक और कामयाबी मिली है पुलिस ने हत्या में लिप्त दयाराम उर्फ विकास पुत्र दिलीप सिंह निवासी ग्राम देहरी जुम्मन थाना छजलेट जनपद मुरादाबाद का है को गिरफ्तार किया है
उसके पास से एक सोने की ईंट जिसका वजन 1 किलो ग्राम 136 ग्राम है सोने के जेवरात चयन 1 नगद ₹78000 बरामद हुए जो फिरौती में लिए थे लिए गए रुपयों में से उसने एक आईफोन खरीदा था जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए है वह भी पुलिस ने बरामद किया है उसने बताया कि संजीव गर्ग की हत्या करने में उसके साथ मनीष मीना और ठाकुर पुत्र जयपाल निवासी ग्राम बसई थाना कोटपुतली जयपुर का है दूसरा शुभम कुमावत पुत्र कालूराम निवासी देवपुरा जालसा का रहने वाला है तीसरा विकास कश्यप उस विकास भल्ला पुत्र राधेश्याम निकट मठ कमल नैनपुर चंद्रा गैस एजेंसी के पास थाना इज्जत नगर का है और दीपक सोनी उस दीपक रोहित निरंजन सोनी वार्ड नंबर 16 सैनिक कॉलोनी शाहपुरा जयपुर का है पांचवा गुप्त राजवीर सिंह और सरपंच पुत्र गूगल राम निवासी रघुनाथपुर हरियाणा का है अभ्युदया राम को यात्री सेठ रुकनपुर के पास से गिरफ्तार किया गया है पुलिस बाकी अभियुक्तों की तलाश में जुट गई है आईजी रमित शर्मा और एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल के निर्देशन में टीम ने कामयाबी हासिल की है टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार दरोगा धर्म प्रकाश सिंह कांस्टेबल मुनव्वर आलम अमित कुमार मौजूद रहे।