बड़ी खबर :पड़ोस के लड़के ने लड़की के साथ बलात्कार करने की की कोशिश
बरेली ( अमरजीत सिंह )- बरेली थाना सिरोली के इंचार्ज विनय कुमार द्वारा समझौता के लिये दबाव बनाने के सम्बन्ध प्रार्थना पत्र महोदय , विनम्र निवेदन है कि मेरी करीब 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री नेमवती दिनांक 28.02.2022 को भाम के 7:00 बजे घर के पीछे अपनी जगह में गाय बाँध नहीं थी ।
तभी अचानक गांव के अनिल पुत्र मनीराम ने आकर मेरी पुत्री नेमवती को दबोच लिया , अश्लील हकरते में छेड़छाड़ करने लगा मुँह दबाकर जबरन बलात्कार का प्रयास किया । मेरी पुत्री के भोर मचाने पर भाग गया । अनिल की हरकत की शिकायत मनीराम व भाई गुड्डू से की तो उपरोक्त लोगों ने गाली गलौज करते हुये जान से मारने धमकी दी । जिस बावत मैंने उसी दिन थाना पुलिस से शिकायत की । पुलिस ने अपराध सं 0 98 / 2022 में रिपोर्ट दर्ज की रिपार्ट में पुलिस ने मेरी पूरी बात शकित नहीं की । पुलिस ने बलात्कार के प्रयास की घटना को रिपोर्ट में दर्ज नहीं किया । रिपोर्ट दर्ज होने से उपरोक्त आगबबूला हो गये । प्रार्थिनी व उसके परिवार से रंजिश मानने लगे दिनांक 03.03 2022 को समय करीब शाम 8 : 00 / बजे प्रार्थिनी के घर में अनिल , मनीराम , गुड्डू व धीरेन्द्र पुत्र जोधा सिंह पुन आये और गन्दी गन्दी गालियाँ देते हुये बोले हम लोगों के विरुवा लिखाई गयी रिपोर्ट वापस ने जो अन्यथा पूरे परिवार को जान से मार देंगे । शोर शराबे पर उपरोक्त लोग भाग गये । दिनांक 0403 : 2022 को समय करीब 11:00 बजे मेरे पति के फोन पर सोबरन सिंह पुत्र धनपाल ने मुकदमा वापस लेने के लिये धमकाया । उपरोक्त सभी लोग मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं । यह कि पुलिस चौकी इंजार्ज नवाबपुरा खुद विनय कुमार भी प्रार्थिनी पर मुकदमा वापस लेने के लिये दबाव बना रहे हैं एवं अभियुक्तगणों की खुली मदद कर रहे हैं । प्रार्थिनी की पुत्री अभी तक बयान भी दर्ज नहीं कराये । अभियुक्त मनीराम को पकड़ने के बाद सुविधा शुल्क लेकर छोड़ दिया । ये सभी मुल्जिमान और चौकी इंचार्ज मुकदमा वापस न लेने पर अंजाम भुगतने की चुनौती दे रही हैं ।