बड़ी खबर : चंडीगढ़ में नंदोई ने किया बलात्कार बरेली के एसएसपी से की शिकायत
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली की रहने वाली युवती का विवाह चंडीगढ़ में अभिषेक के साथ हुआ था शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज की लगातार मांग करते और मारपीट करते प्रताड़ित करते थे
और महिला ने बताया नंदोई ने मेरे साथ बलात्कार किया जिसकी शिकायत ससुराल वालों से की ससुराल वालों ने उल्टा मुझको ही डांटा और कहा चुपचाप रहो नहीं तो घर से निकाल देंगे दहेज में ससुराल बाले डिजार कार पांच लाख रुपये की मांग करते है नंदोई चमन लाल ने 6 दिसंबर 2018 को दोबारा कमरे में फिर से मेरे नंदोई ने आकर बलात्कार करने का प्रयास किया जिसकी शिकायत थाना मलोई चंडीगढ़ में की चमन लाल ने थाने में माफीनामा लिखकर दिया था आगे कोई इस तरह की शिकायत नहीं मिलेगी उसके बाद भी गलत नियत रखता है । अब मुझे ससुराल बालो ने घर से निकाल दिया में बरेली में अपने मायके में रह रही हु आज एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है ।