बड़ी खबर : मुस्लिम से हिन्दू बनी लड़की , प्रेमी ने किया शारीरिक शोषण अब हुआ फ़रार
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली मुस्लिम से हिन्दू बनकर शादी करना युवती को काफी महंगी पड़ी दरसल मुलाकात 3 साल पहले बरेली कैन्ट के रहने बाले युवक से हरदोई में हुई मुसर्फिन से मुस्कान बनी युवती इन दिनों काफी परेशान दिखाई दे रही हैं ।
दरअसल मुस्कान को इन दिनों उसके ही प्रेमी और प्रेमी के परिवार वालों ने धोखा दे दिया और प्रेमी को कहीं भेज दिया है फिलहाल इंसाफ के लिए 4 दिन से लगातार अधिकारियों के दरबार में आकर गुहार लगा रही लेकिन अधिकारियों ने उसकी एक न सुनी फिलहाल दर-दर की ठोकरें खाने के बाद अब महिला को अपना पहला ही धर्म मुस्लिम याद आने लगा है उसने कहा इससे तो पहले मैं अपने ही धर्म में ठीक थी अब ना तुम्हें इस धर्म की रही ना ही उस धर्म की रही । में ना मैं खुश हूं फिलहाल आंखों से निकलते हैं आंसू अपने आप मे व्या कर रहे है । मुस्कान का पूरा मामला यह है युवती अपने आप को अर्जुन गुप्ता नाम के शख्स की पत्नी बता रही है जो अपने पति अर्जुन गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाती नजर आ रही है, पीड़िता का कहना है 25 जुलाई 2021 को यानी अब से करीब 7 माह पूर्व धर्म परिवर्तन कर हिंदू रीति रिवाज के साथ दोनों परिवारों की सहमति से विवाह संपन्न हुआ था, शादी के बाद मुस्कान अपने पति अर्जुन गुप्ता के साथ हरदोई में किराए के मकान में रह रही थी, मुस्कान का कहना है कि वह कपड़े की दुकान में काम करके अपने परिवार का पूरा खर्च उठाती है, जबकि उसका पति अर्जुन गुप्ता आईटीआई कर रहा था , वह कुछ भी कमाता नहीं है, किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई जिसके बाद मुस्कान का आरोप है कि अर्जुन गुप्ता उसके घर में रखा कीमती सामान मोबाइल फोन, ₹10000 कैश और लगभग ₹4 लाख के कीमती जेवर लेकर बरेली आ गया और जब मुस्कान बरेली के ग्राम झील गोटिया थाना कैंट में स्थित अर्जुन गुप्ता के घर पहुंची तो घर वालों ने उसे अंदर नहीं घुसने दिया, पीड़िता के मुताबिक अर्जुन गुप्ता के घर वाले उसे जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं, इस मामले में पीड़िता मुस्कान ने एसएसपी से शिकायत कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।