बड़ी खबर : मोहम्मद सलमान के उपर चाकू से हमला
बरेली (अशोक गुप्ता )- थाना बारादरी के मोहल्ला हजियापुर निवासी मोहम्मद सलमान और सुमन ना पुत्र मोहम्मद फाजिल अपने घर के बाहर घूम रहा था
पास में अमन चिंटू आए बोले तेरा चेहरा खराब है इसी बात को लेकर मारपीट हो गई अमन और चिंटू ने मोहम्मद सलमान के चाकू मार दिए । जिससे मोहम्मद सलमान गंभीर रूप से घायल हो गया मोहम्मद सलमान उर्फ मुन्ना ने थाना में तहरीर दी पुलिस ने मेडिकल को जिला अस्पताल मे भेजा मोहम्मद सलमान की हालत खराब होने पर सलमान को डॉक्टर ने जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया ।