बड़ी खबर : मायावती ने कांग्रेस, बीजेपी, एवं समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा
बरेली ( सत्येंद्र प्रताप सिंह )- बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोमवार दिनांक 7 अक्टूबर 2022 को बरेली के राधा माधव पब्लिक स्कूल के समीप स्थित ग्राउंड पर हुई अपनी चुनावी सभा में कांग्रेस, बीजेपी, एवं समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा।
अपनी संपूर्ण जनसभा में सर्वजन हिताय की बात करते हुए वह मुस्लिम मतदाताओं को साधने की कोशिश करते हुए भी परिलक्षित हुई। उन्होंने ना केवल केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरा अपितु प्रदेश सरकार पर भी जमकर शब्दों के बाण चलाए। इतना ही नही उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर मुसलमानों को दहशत के माहौल में रखने का आरोप भी आरोपित कर दिया।वही अपनी इस चुनावी जनसभा में उन्होनें समाजवादी पार्टी पर भी मुसलमानों का इस्तेमाल करने आरोप मढ़ दिया। अपने सम्बोधन की शुरुआत करते हुए सबसे पहले उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ” केंद्र व प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार काफी समय तक सत्ता में रही। अपनी गलत नीतियों के कारण ही कांग्रेस पार्टी केंद्र व काफी राज्यों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की सत्ता से भी बाहर हो चुकी है। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए आगे कहा कि “कांग्रेस पार्टी दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग विरोधी पार्टी रही है और अभी भी है।…… वह कांग्रेस पार्टी ही थी, जिसने संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर को भी भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित नहीं किया था। जिसके लिए वह हर प्रकार से पात्र भी थे। …..उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक काशीराम का जिक्र करते हुए भी कांग्रेस को घेरने की कोशिश की, उन्होंने कहा कि ” मान्यवर काशीराम का देहांत होने पर भी केंद्र में रही इसी कांग्रेस पार्टी की सरकार ने 1 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित नहीं किया था। ” मायावती यही नही रूकी उन्होंने मंडल कमीशन की रिपोर्ट को भी (जिसे पूर्व प्रधानमंत्री बी.पी. सिंह ने लागू किया था ) कांग्रेस द्वारा लागू न करने पर भी सवाल उठाए। …….. उन्होंने आगे कहा कि ” केंद्र एवं अधिकांश राज्यों की सत्ता से बाहर होने पर यही कांगेस पार्टी खासकर दलितों आदिवासियों व अन्य पिछड़ा वर्गों के वोटों की खातिर आए दिन किस्म – किस्म की नाटक बाजी करती रहती है। ” अपने वक्तव्य में समाजवादी पार्टी पर भी आरोप लगाते हुए मायावती ने जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ” सपा की सरकार में ज्यादातर यहां गुंडों, बदमाशों, माफियाओं, अराजक तत्वों, लूट-खासोट करने एवं दंगे-फसाद आदि कराने वालों का ही राज रहा है। जिसकी वजह से ही इस सरकार में हमेशा ही यहां तनाव की स्थिति बनी रही है।” …..अपने सम्बोधन में उन्होनें समाजवादी पार्टी पर एक वर्ग विशेष को लाभ पहुंचाने का आरोप भी लगाया। उन्होने कहा कि ” प्रदेश में विकास के कार्य भी सपा सरकार में ज्यादातर यहां एक विशेष क्षेत्र एवं विशेष समुदाय के लोगों तक ही सीमित होकर रह गए हैं। …………उन्होंने मुस्लिम समाज को इंगित करते हुए आगे कहा कि ” समाजवादी पार्टी जब पावर में रही तब न आपके (मुस्लिम समाज) हितों की रक्षा की गई और अब तो सपा का हाल यह है, कि इस बार के चुनाव में बरेली मंडल का ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश का मुस्लिम …..यह जो सपा है, इस चुनाव में मुस्लिम समाज अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। पूरे 5 साल तक सपा ने उनसे सेवाएं लेने के बाद जब टिकट देने की बात आई, तो उनको उनकी आबादी के हिसाब से टिकट नहीं दिया गया। उनकी संख्या के हिसाब से उनको उचित प्रतिनिधि नहीं दिया गया। ” उन्होंने आगे कहा कि “हमने बरेली ही नहीं पूरे प्रदेश में टिकट देने के मामले में मुस्लिम समाज को उचित भागीदारी दी है। मैं अपने मुस्लिम भाइयों को यह भी विश्वास दिलाना चाहती हूं कि जब बीएसपी पावर में आ जाएगी आपका, आपके हितों का हर स्तर पर पूरा पूरा ध्यान रखा जाएगा। आपके साथ पक्षपात या भेदभाव वाला वातावरण इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।” हमारी पार्टी सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की है। वह सभी धर्मों पर एवं सभी वर्गों के लोगों का एक समान ध्यान रखती है।