बड़ी खबर : प्रेम विवाह के बाद विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली थाना नवाबगंज क्षेत्र प्रेम विवाह करने के बाद प्रेमी जोड़ा नगर में ही किराये पर रहकर पड़ोस में अपना आवास बनवा रहा था ।
विवाहिता का शव आज संदिग्धावस्था में फर्श पर पड़ा पाया गया सूचना पर पहुंच विवाहिता के परिजनों ने उसके पति पर जहरीला पदार्थ देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। महानगर के जोगी नवादा के गोंसाई गौटिया वासी राकेश की पुत्री कीमती ने पांच माह पूर्व बस्ती के ही रमेश के पुत्र फूलबाबू उर्फ दीपू से किया था | परिजनों के विरोध के चलते प्रेमी जोड़ा यहां नगर में रामलीला मैदान के पास किराए पर रहकर पास में ही प्लाट लेकर अपना मकान बनवा रहा था। दोपहर बाद दो के लगभग मकान मालिक ने कीमती को मृतावस्था में पड़ा देख उसके मायके फोन से जानकारी दी जिसपर कीमती के मा बाप यहां पहुंच गए जबकि उसका पति दीपू गायब हो गया । सूचना पर पहुंचे कोतवाल व तहसीलदार गौतम सिंह ने घटना का निरीक्षण कर जानकारी ली | पुलिस के अनुसार मृतका ने कोई जहरीला पदार्थ ही लिया है बाकी पुष्टि तो पीएम के बाद ही हो सकेगी | उधर मृतका के पिता ने दीपू पर कोई जहरीला पदार्थ देकर कीमती की हत्या करने का आरोप लगाया है। समाचार लिखे जाने तक किसी ओर से भी तहरीर नहीं दी गई थी जबकि पुलिस शव का पंचनामा भर पीएम हेतु भेज रही थी |