बड़ी खबर : भू माफियाओं ने मंदिर की ज़मीन पर किया क़ब्ज़ा
बरेली । हनुमान मंदिर बाबा की कुटिया पर मंदिर बने हैं कुछ खाली जगह पड़ी है
जिस पर महिपाल सिंह पुत्र 215 सुमित गुप्ता करवाना बाबा की जमीन कुटिया मंदिर की मूवी दबंग भू माफियाओं मैं अपनी बदमाशी के बल पर अवैध निर्माण कार्य कर रहे हैं मंदिर परिसर में बाबा कुटिया पर महंत बाबा बृहस्पति गिरी रहते हैं जो मंदिर कुटिया के महंत है इसलिए अवैध निर्माण कार्य को तत्काल रोकना चाहते हैं लेकिन यह लोग कहते हैं कि तुम कहीं चले जाओ हम यह जमीन खाली नहीं करेंगे आज मंदिर के महंत ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !