बड़ी खबर : दलित की ज़मीन पर भू माफ़िया कर रहे है क़ब्ज़ा , गरीब शक्ति दल ने दिया समर्थन , धरना जारी
बरेली (अशोक गुप्ता )- थाना बारादरी के मोहल्ला हरुनगला स्थित जमीन को हड़प लेने का आरोप लगाते हुए दलित पीड़ित परिवार 6 दिन से सेठ दामोदर पार्क में धरने पर बैठा है ।
अभी तक किसी अधिकारी ने कार्रवाई नही की है । गरीब शक्ति दल ने दलित परिवार को समर्थन दिया है साथ मे धरना पर बैठे है गरीब शक्ति दल ने पीडीत परिवार के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा है और भू माफियाओं से जमीन को मुक्त कराने की मांग की । पीड़ित परिवार का कहना है कि सोबती ग्रुप और रोहिलखंड यूनिवर्सिटी के द्वारा उनकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है हमारी कुछ जमीन को खुद वर्क करने की कोशिश की जा रही है। धरने पर बैठे लोगों का आरोप है कि उनके पूर्वजों के नाम में जमीन दर्ज थी और आज भी सरकारी दस्तावेज में दर्ज चली आ रही है। उन्होंने कहा कि कुछ जमीन उनकी सीलिंग में थी जो कि अब मुक्त हो चुकी है और कुछ जमीन का बैनामा करा लिया गया जिसका उन्हें रुपया नहीं मिला है इसके अलावा बाकी पड़ी जमीन पर भू माफिया कब्जा करना चाहते हैं। धरने पर बैठे लोगों ने सोबती ग्रुप और रोहिलखंड यूनिवर्सिटी द्वारा जमीन हड़प लेने के आरोप लगाए हैं। फिलहाल सारे लोग अपनी मांगों को लेकर सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में धरना पर बैठे हुए हैं। धरना में संजीव , रिजवान , मिथिलेश , सीमा देवी , अमरवती , शारदा , नन्ही , विमला , अंकिता , हरि ओम , मनोज बिकट आदि लोग धरने पर बैठे हैं