बड़ी खबर : योगी की जनसभा होने में बैरन हवाओं के साथ बरसात बनी खलनायक

बरेली (अशोक गुप्ता )- बहेड़ी में आज सीएम योगी की होने वाली जनसभा पर संकट के बादल छा गए है | सुबह से हो रही बरसात रुकने का नाम नहीं ले रही है , जिसके चलते जनसभा स्थल पर पानी भर गया और व्यवस्थाएं भी चौपट हो गई |

मैदान में लगा पंडाल भी गीला हो गया है | सीएम को आज बहेड़ी आकर राजस्व मंत्री छत्रपाल गंगवार के लिए प्रचार करना है | भाजपा कार्यकर्ताओं ने कई दिन मेहनत करके जनसभा स्थल को तैयार करवाया है | आशंका बात की भी जताई जा रही है कि बरसात की वजह से जनसभा होना मुश्किल है | बहेड़ी में सुबह से ही काले बादल छाने के साथ बारिश हो रही है साथ ही क्षेत्र में एक बार फिर ठण्ड का प्रकोप भी बड़ा है | आयोजकों के सामने बड़ी समस्या यह भी है अगर बारिश रुक भी जाए तो सभा स्थल पर जनसभा स्थल पर भीड़ जुटाना मुश्किल होगा | रामलीला ग्राउंड पानी बहेड़ी का रामलीला ग्राउंड बारिश के चलते पानी से भर गया है साथ ही बारिश के चलते कीचड़ हो गई | जनसभा स्थल पर पहुंचने के लिए नेताओं से लेकर समर्थकों को रैली होने की दशा में कीचड़ से जलभराव से गुजरना होगा | सीएम के प्रोग्राम को देखते हुए किये गए है व्यापक इंतजाम सीएम के बहेड़ी आगमन को देखते हुए भाजपा द्वारा व्यापक इंतजाम किये गए है | सीएम को बहेड़ी में करीब 12:25 मिनट पर जनसभा को सम्बोधित करना है | सीएम बहेड़ी आने से पहले नवाबगंज में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे , हालाँकि जिले में सुबह से लगातार हो रही बारिश इस बात की आशंका कम है कि अब बहेड़ी और नवाबगंज में जनसभा होगी | सीएम योगी भोजीपुरा – बहेड़ी विधानसभा को करना चाहते है मजबूत : सीएम योगी बहेड़ी में जनसभा करके भोजीपुरा विधानसभा सीट के साथ बहेड़ी विधानसभा को मजबूत करना चाहते है ताकि बरेली की सभी सीटों को जीता जा सके | बता दे कि बहेड़ी विधानसभा के साथ भोजीपुरा विधानसभा में क्षेत्र के दोनों विधायकों का विकास नहीं होने के चलते विरोध कर रही है | छत्रपाल गंगवार योगी सरकार में राजस्व मंत्री भी रहे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: