बड़ी खबर : एक लाख रूपये के विवाद में पूर्व प्रधान के भाई की गोलियां मारकर हत्या

बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली के थाना सिरौली क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात पूर्व प्रधान के भाई की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई , घटना को आरोपियों ने उसका अंजाम दिया

जब मृतक अपने भाई के साथ बाइक से बाजार से लौट रहा था फिलहाल पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है और मामले की जांच कर रहे है। सिरौली थाना क्षेत्र के मुगलपुर गांव के पूर्व प्रधान सोमपाल वर्मा के भाई तेजपाल ने लगभग 3 साल पहले एक प्लाट खरीदने के लिए अपने ही गांव के सत्यवीर को ₹100000 दिए थे बताया जा रहा है कि 3 साल बीतने के बाद भी सत्यवीर ने ना तो ₹100000 वापस किए और ना ही कोई प्लॉट दिलाया इसी पैसे को लेकर दोनों में रंजीत चल रही थी और आए दिन झगड़े भी होते रहते थे, बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात तेजपाल अपने भाई रामपाल के साथ बाइक से बाजार से घर लौट रहे थे तभी गांव से कुछ दूर पहले घात लगाए बैठे आरोपियों ने पूर्व प्रधान के भाई तेजपाल पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिसमें आरोपियों ने तेजपाल के कई गोली मारकर मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया जबकि बाइक चला रहा है उसके भाई तेजपाल के साथ से मारपीट कर घायल कर दिया, आरोपियों की कई गोलियां लगने से तेजपाल की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं घटना की जानकारी लगते ही थाना सिरौली की पुलिस मौके पर पहुंची और रात में ही पूर्व प्रधान के भाई तेजपाल के लाश का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया इतना ही नहीं मृतक तेजपाल के भाई सोमपाल की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ नाम दर्ज मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी, दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार पूर्व प्रधान के भाई तेजपाल की गोलियां मारकर हत्या करने के आरोप में सिरौली थाने के एसएचओ अश्वनी सिंह ने मुकदमा दर्ज कर रात में ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान ने बताया कि कुछ पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था जिसमें तेजपाल के गोलियां मारकर उनकी हत्या कर दी गई है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नाम दर्ज मुकदमा दर्ज कर लिया है तेजपाल की हत्या के आरोप में आराम सिंह और सत्यवीर सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया है बाकी की तलाश पुलिस टीम कर रही है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा बाईट रोहित सिंह सजवाण एसएसपी बरेली